पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टैरो कार्ड्स के मुताबिक सोमवार, 15 फरवरी को मेष राशि के लोगों के नए काम की शुरुआत हो सकती है। मिथुन राशि के लोग एकाग्रता के साथ काम करेंगे तो काम जल्दी पूरा हो सकता है। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख के अनुसार जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सोमवार...
मेष - ACE OF CUPS
मन में ताजगी और उत्साह होने की वजह से आप नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं। जो काम अभी तक अटके हुए थे, उनको पूरा करने के प्रयत्न भी आपके द्वारा किए जाएंगे। घर में सुख शांति बनी रहने के लिए आप अपने प्रयत्न बढ़ा सकते हैं। आध्यात्मिक बातों को नए सिरे से सीखने की रुचि फिर से जाग जाएगी।
करियर : काम से संबंधित बातों में प्रगति देखने की वजह सेआप अधिक उत्साह के साथ कामकर पाएंगे।
लव : पार्टनर और आपके बीच प्रेम भरा संवाद बना रहेगा।
हेल्थ : पेट से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 1
वृषभ - FIVE OF SWORDS
भूतकाल से संबंधित बातों को याद करके उनके द्वारा मिली सीख को आज अपनाया जा सकता है। आप आज अधिक समय आत्म परीक्षण पर लगाएंगे, जिसकी वजह से आपको अपने बर्ताव और लोगों का आप के प्रति बर्ताव दोनों के बारे में जागरूकता महसूस होगी।
करियर : कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को परमानेंट जॉब मिल सकती है।
लव : दिन की शुरुआत में पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती है। इसे वक्त पर ही सुलझाने की कोशिश करें।
हेल्थ : शरीर में ताजगी लाने के लिए खानपान और बदलते वातावरण के अनुसार जीवन शैली में बदलाव लाए।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 5
मिथुन - FIVE OF WANDS
आपके द्वारा कही बातों की वजह से मित्र परिवार में वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। इसलिए अपने शब्दों का प्रयोग संभलकर ही करें। खास करके जब बातें दूसरों के से संबंधित हो। मन में आ रहे अलग-अलग विचार के कारण आज एकाग्रता बनाए रखना आपके लिए कठिन हो सकता है।
करियर : सहकर्मियों के साथ मेल-मिलाप बढ़ाना पड़ेगा।
लव : आप और आपके पार्टनर दोनों मिलकर बड़ी समस्या का समाधान आज ढूंढ पाएंगे।
हेल्थ : पेट से संबंधित इंफेक्शन होने की आशंका बन रही है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 6
कर्क- STRENGTH
आज आप अपनी इच्छा शक्ति को बढ़ाकर काम से संबंधित बातों में प्रगति प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। आपको अपनी भावनात्मक बातों के बारे में अधिक जागरूकता महसूस होगी, जिसके कारण खुद को बेहतरीन बनाने के लिए प्रयत्न आपके द्वारा बढ़ाए जा सकते हैं। जब बात मानसिक स्वास्थ्य की हो तो दूसरों की मदद लेना आपके लिए आवश्यक होगा।
करियर : काम से संबंधित बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए कठिन काम को पूरा करने की कोशिश पहले करें।
लव : रिलेशनशिप को वक़्त देने के लिए आपके द्वारा प्रयास किए जा सकते हैं।
हेल्थ : शरीर में शरीर में बढ़ती गर्मी तकलीफ का कारण बन रही है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 8
सिंह - FIVE OF CUPS
जिन बातों की वजह से आपको निराशा प्राप्त हुई थी, उन बातों को पीछे छोड़ना आज आपके लिए संभव हो सकता है, लेकिन आप कोई अपयश क्यों मिल रहा है, इस बात का अवलोकन करने की अत्यंत आवश्यकता बन रही है। जीवन में एक ही अनुभव बार-बार आना यह बतलाता है कि आप अपनी गलतियों से सीख नहीं रहे हैं और उन्हें बार-बार दोहरा रहे हैं।
करियर : काम से संबंधित उत्साह कम होने की वजह से काम वक्त पर पूरा कर पाना आपके लिए कठिन हो सकता है।
लव : पार्टनर के बर्ताव या कही गई बातों की वजह से मानसिक निराशा मिल सकती है।
हेल्थ : नींद को पूरी करने की कोशिश करनी होगी। यदि नींद से संबंधित तकलीफ बढ़ रही है तो स्वास्थ्य की जांच कराएं।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 3
कन्या - ACE OF SWORDS
काम पर अधिक ध्यान देने की वजह से परिवार से संबंधित बातों में आपके द्वारा लापरवाही हो सकती है। काम करते समय आज आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए मनोबल बनाए रखें। पैसों से संबंधित लिए गए निर्णय की वजह से आज आर्थिक फायदा प्राप्त हो सकता है।
करियर : काम से संबंधित ली गई मेहनत का उचित फल आपको प्राप्त होगा।
लव : पार्टनर के साथ अधिक कठोर बर्ताव न रखें।
हेल्थ : अधिक मसालेदार या गर्म खाना खाने की वजह से शारीरिक तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 4
तुला - THE STAR
लोगों द्वारा कही बातों का गहरा असर आज आपके मानसिक स्वास्थ्य पर हो सकता है। इसलिए जिन लोगों की वजह से आपको परेशानी झेलनी पड़ती है, ऐसे लोगों के साथ थोड़ी दूरियां ही बनाए रखना आपके लिए उचित रहेगा। करीबी रिश्तेदार या मित्र परिवार में से जो भी लोग आपके प्रति ईर्ष्या की भावना रखते हैं, उनकी भावनाओं के बारे में आज आपको पता चल सकता है।
करियर : काम से संबंधित बातों में एक से अधिक जिम्मेदारियां निभाते समय व्यक्तिगत बातों की तरफ भी ध्यान देना ना भूलें।
लव : जीवन में बन रही है, उदासीनता आपके रिलेशनशिप पर भी असर दिखा सकती है।
हेल्थ : महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 7
वृश्चिक - THE CHARIOT
परिवार की व्यक्तियों के साथ आज आपके मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका असर आपके रिलेशनशिप पर नहीं होगा। मतभेद मुख्यतः प्रॉपर्टी से संबंधित बातों की वजह से ही होंगे। आपका नजरिया लोगों को समझा पाना और लोगों द्वारा आपकी भावनाओं को समझ पाना दोनों बातें आज कठिन हो सकती है।
करियर : यदि आप कार्य से संबंधित यात्रा विदेश में करना चाहते हैं तो इसके बारे में अपने वरिष्ठ के साथ बात करनी होगी।
लव : पार्टनर्स आपसी मतभेद को सुलझाने में सफल रहेंगे।
हेल्थ : कंधों से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 2
धनु - NINE OF PENTACLES
पैसों से संबंधित नियोजन बनाने के लिए आप अधिक प्रयत्न बढ़ाएंगे। अटके हुए पैसों को वापस प्राप्त करना आज आपके लिए संभव हो सकता है। फिलहाल भविष्य के बारे में सोचना आपके लिए तकलीफ का कारण हो रहा है। इसलिए वर्तमान परिस्थिति पर अधिक ध्यान देकर उस पर ही काम करने की कोशिश करें।
करियर : जितनी मेहनत आप ले रहे हैं, उतना पैसों का मुनाफा ना देखने की वजह से काम से संबंधित निराशा बढ़ सकती है।
लव : पार्टनर के साथ थोड़ा वक्त बिताने की कोशिश करें।
हेल्थ : कमर से संबंधित तकलीफ शाम के वक्त तकलीफ देगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 6
मकर - SIX OF PENTACLES
आज किसी से भी लेनदेन या पैसों से संबंधित व्यवहार करने से परहेज रखें। यदि काम बैंक लोन से संबंधित है तो इसके लिए उच्च अधिकारियों के साथ बात करके ही आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। अगले कुछ महीनों के लिए आपको अपनी जरूरतों को कम करना सीखना होगा। पैसों से संबंधित छोटी-मोटी तकलीफ हो सकती है, उन को टाला जा सकता है।
करियर : बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोग पैसों का व्यवहार करते समय अधिक जागरूकता रखें।
लव : रिलेशनशिप के प्रति पार्टनर अपनी तरफ से कितने प्रयत्न करते हैं, इस बात को जानने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : पेट से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : मैरून
लकी नंबर : 8
कुंभ - THE DEVIL
आज सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति आपको होगी। करियर संबंधित लिए हुए निर्णय आपके सफल साबित होने लगेंगे। परिवार के लोगों को जिस तरह की जीवन शैली आप प्रदान करना चाहते हैं। उस तरह से अपने जीवन में बदलाव लाना आपके लिए संभव होगा।
करियर : काम करते समय दस्तावेज ठीक से पढ़ कर ही आगे बढ़ें।
लव : पार्टनर और आपके बीच तालमेल ठीक से बना रहेगा।
हेल्थ : व्यसनों से दूर रहने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 5
मीन - SIX OF SWORDS
जो लोग परिवार से दूर रहते हैं, वह लोग अपने परिवार को मिलने की योजना बना सकते हैं या परिवार के किसी व्यक्ति से अचानक मुलाकात हो सकती है। माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता आज आपको सताएगी। किसी भी प्रकार की मानसिक तनाव का असर अपने काम पर ना होने दें।
करियर : काम से संबंधित बातें अटक-अटक कर आगे बढ़ेगी, लेकिन काम आपके अपेक्षा अनुसार पूरा होगा।
लव : पति-पत्नी मिलकर बच्चों से संबंधित बड़ा निर्णय आज ले सकते हैं।
हेल्थ : सिर दर्द और सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 1
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.