पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टैरो कार्ड्स के मुताबिक शुक्रवार, 22 जनवरी को मेष राशि के लोगों को दोस्तों की मदद मिलेगी, जिससे समस्याएं दूर हो सकती हैं। वृश्चिक राशि के लोग स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए शुक्रवार कैसा रह सकता है...
मेष - THE FOOL
नई उम्मीद के साथ दिन की शुरुआत होगी। अपने विचारों को वास्तविकता में रूप देने का प्रयास सफल रहने वाला है। इसके लिए आपको मित्र परिवार द्वारा पूरा सहयोग प्राप्त होगा और परिवार के लोगों के द्वारा पैसों से संबंधित मदद प्राप्त हो सकती है। परिवार के करीबी व्यक्ति द्वारा योग्य मार्गदर्शन मिलने की वजह से बड़ी समस्या का समाधान भी आज प्राप्त हो सकता है।
करियर : नए काम या व्यापार की शुरुआत भागीदारी में ना करें।
लव : पार्टनर द्वारा मन की प्रसन्नता बनी रहेगी।
हेल्थ : कमर से संबंधित तकलीफ आपकी लापरवाही की वजह से हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 1
वृषभ - TEN OF WANDS
आप पर बना हुआ तनाव कम होने लगेगा, फिर भी अपने प्रयत्नों को जारी रखना होगा। आपकी लापरवाही आपके लिए नई समस्या खड़ी कर सकती है। इसलिए काम करते समय या किसी से बातचीत करते समय पूरी तरह से जागरूक रहने की आवश्यकता होगी।
करियर : लेखन और कला क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को मानसिक तनाव का सामना हो सकता है।
लव : पार्टनर की अपेक्षाओं को पूरा न कर पाना आपके लिए और पार्टनर के लिए भी तकलीफ दायक होगा।
हेल्थ : अपच की वजह से उल्टी जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : मरून
लकी नंबर : 3
मिथुन - THE MAGICIAN
आपको मिल रहे मौके का पूरा फायदा आज आप उठा पाएंगे। आपको अपनी क्षमता का अंदाजा आने की वजह से आपका आत्मविश्वास तो बना रहेगा। लेकिन, ईगो भी बढ़ सकता है। इस बात का ख्याल रखना होगा। दिन की शुरुआत से ही मानसिक संतुलन बनाए रखने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
करियर : मेटल से संबंधित व्यापार में अपनी क्षमता से अधिक काम ना लें।
लव : पार्टनर द्वारा बोली गई बातों की वजह से वाद-विवाद हो सकते हैं।
हेल्थ : पेट में इन्फेक्शन होने की संभावना बन रही है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 7
कर्क - PAGE OF WANDS
आप अपने काम से फिर से भटक रहे हैं। किसी एक बात पर ही पूरी तरह से ध्यान देकर उसी से संबंधित कार्य करते रहने की आवश्यकता होगी। छोटे-मोटे तनाव के कारण भी आपका मन जल्दी भटक रहा है। ध्यान और प्राणायाम द्वारा नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर पाना और काम के प्रति ध्यान दे पाना संभव हो सकता है।
करियर : काम से संबंधित कठिन बातें पूरी होने की वजह से आपको समाधान प्राप्त होगा, लेकिन काम से ध्यान भी आपका कम हो रहा है।
लव : मनचाहे साथी को पाने के लिए प्रयत्न करते रहें।
हेल्थ : सेहत ठीक बनी रहेगी, फिर भी शरीर में बन रही विटामिंस की कमी को दूर करने की कोशिश करें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
सिंह - QUEEN OF PENTACLES
पैसों से संबंधित बातों पर ही आज आपका अधिक ध्यान बना रहेगा। पैसों से संबंधित तकलीफों को दूर करने की आपकी कोशिश जारी रहने की वजह से किसी बड़ी समस्या का समाधान आज आपको प्राप्त हो सकता है। आप पर बने हुए कर्जे को दूर करने की कोशिश में जल्दी सफलता मिलने वाली है।
करियर : काम से संबंधित बातों में जरूरत से अधिक ना उलझें।
लव : जाने-अनजाने में पार्टनर के प्रति लापरवाह हो सकते हैं।
हेल्थ : एनीमिया या खून की कमी की वजह से शरीर में थकान महसूस होगी।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 5
कन्या - THE LOVERS
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला फल देने वाला रहेगा। दिन की शुरुआत में सफलता मिलती दिखेगी, लेकिन दोपहर के बाद कठिनाइयां बढ़ सकती है। आपका विश्वास बनाए रखने के लिए परिवार खास करके भाई या बहन आपका पूरा सहयोग करेंगे।
करियर : नई नौकरी की तलाश करने वालों को सफलता प्राप्त हो सकती है।
लव : पार्टनर के बीच हो रहे झगड़े को जरूरत से अधिक ना खींचें।
हेल्थ : जीवनशैली और खानपान में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 3
तुला - QUEEN OF WANDS
हर बात में कुछ ना कुछ नकारात्मकता देखना आपको उदास बना रहा है। परिस्थिति में जो भी बदलाव लाने की आपकी कोशिश है। उससे संबंधित प्रयत्न और बढ़ाने की जरूरत होगी। दूसरों के द्वारा आपके आत्मविश्वास को तोड़े जाने की कोशिश हो सकती है। इसलिए लोगों द्वारा बोली गई बातों को जरूरत से अधिक महत्व ना दें।
करियर : इंश्योरेंस से संबंधित कार्य में सफलता मिलने में वक्त लग सकता है।
लव : तीसरे व्यक्ति के कारण पार्टनर्स में एक-दूसरे के प्रति गुस्सा बढ़ सकता है।
हेल्थ : घुटने और पैर से संबंधित तकलीफ होगी।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 8
वृश्चिक - FOUR OF SWORDS
सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता होगी। काम की बातों की वजह से आपकी भागादौड़ी बढ़ेगी। परिवार से संबंधित जिम्मेदारी भी आपकी बढ़ रही है। जिसकी वजह से आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कुछ बातों को पूरा करने के लिए किसी की मदद की जरूरत पड़ सकती है। करीबी लोगों से खुलकर मदद मांगने की आवश्यकता होगी।
करियर : मार्केटिंग और सेल्स से संबंधित कार्य पूरे ना होने की वजह से आप पर तनाव बना रहेगा।
लव : पार्टनर अपनी क्षमता के अनुसार आपको सहयोग दे सकेंगे।
हेल्थ : बदलते वातावरण का परिणाम आपकी सेहत पर बुरी तरह से हो सकता है। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश करें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
धनु - FIVE OF PENTACLES
परेशानियों का समाधान आपको प्राप्त हुआ है, फिर भी पूरी तरह से तकलीफ दूर नहीं हुई है। इसलिए निराश न होकर अपने प्रयत्न जारी रखें। केवल मित्र का सहयोग प्राप्त हो सकता है। इसलिए जो लोग आपको मदद करने की क्षमता रखते हैं, उनके साथ ही अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करें।
करियर : काम से संबंधित बातों में धीरे-धीरे प्रगति नजर आएगी।
लव : किसी महत्वपूर्ण विषय में पार्टनर अचानक से आपका साथ छोड़ सकते हैं।
हेल्थ : नींद से संबंधित समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 6
मकर - QUEEN OF SWORDS
आज कई सारी बातों से संबंधित अचानक से समस्याएं बढ़ेंगी। जिसकी वजह से आपको किसी भी विषय में निर्णय ले पाना कठिन लग सकता है। आपके बढ़ते कन्फ्यूजन के कारण करीबी व्यक्ति पर भी विश्वास रख पाना आपके लिए मुश्किल होगा। परिवार और पैसों से संबंधित बड़े निर्णय आज ना लें।
करियर : काम की जगह आपके बारे में हुई गलतफहमी और बढ़ सकती है।
लव : पार्टनर के बर्ताव को समझना न पाना आपके लिए तकलीफ का कारण होगा।
हेल्थ : बुजुर्ग महिलाओं को हड्डी से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 9
कुंभ - EIGHT OF CUPS
जब भी कठिनाइयां आती हैं, आप उन परिस्थितियों से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। जिसकी वजह से आपका तनाव थोड़ा कम होता है, लेकिन समस्या का हल आप अभी भी ढूंढ नहीं रहे हैं। इसलिए आपको अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने की आवश्यकता होगी। परिस्थिति का सामना करना सीखें।
करियर : नौकरी करने वाले लोग बिजनेस करने के लिए प्रयत्न करना शुरू कर सकते हैं।
लव : पार्टनर और आपके बीच के मतभेद दूर होने लगेंगे।
हेल्थ : बीपी से संबंधित समस्याएं दूर होने लगेगी।
मीन - THE HIEROPHANT
आज आपको अपने स्वभाव में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है। परिस्थिति आपके पक्ष में ना होने के बावजूद भी आप अपनी नाराजगी को खुलकर नहीं दिखाएंगे। अपने नेतृत्व गुण को दिखाने का अवसर आज आपको प्राप्त हो सकता है। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और उनके परिणाम के प्रति अधिक जागरूकता महसूस होगी।
करियर : शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोग प्रगति कर पाएंगे।
लव : अपने रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय को परिवार के द्वारा सहमति पाने के लिए आपको प्रयत्न बढ़ाने होंगे।
हेल्थ : बाल से संबंधित समस्या बढ़ सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 2
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.