• Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • The People Of Sagittarius Will Get The Support Of The Stars, There Are Chances Of Progress For The People Of Pisces, Virgo Will Have To Be Careful

2 अप्रैल का राशिफल:धनु राशि वालों को मिलेगा सितारों का साथ, मीन राशि वालों की तरक्की के योग हैं, कन्या वालों को रहना होगा संभलकर

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

2 अप्रैल, शनिवार को धनु राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। नौकरी में आगे बढ़ने की संभावना है। मीन राशि वालों की तरक्की के योग बन रहे हैं। कन्या राशि वालों को आज नौकरी और बिजनेस में संभलकर रहना होगा। तुला, मकर और कुंभ सहित अन्य राशि वालों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष - पॉजिटिव- घर में किसी नजदीकी मेहमान का आगमन हो सकता है। और आपसी मेल मिलाप से खुशी भरा माहौल रहेगा। संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित कुछ योजनाएं फलीभूत होंगी। इससे बच्चों का भी आत्म विश्वास बढ़ेगा। सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी।
नेगेटिव- किसी भी तरह के वाद-विवाद की स्थिति में आवेश में ना आए तथा परिस्थितियों को सहजता और शांति से संभालने का प्रयास करें। रूपये-पैसे के लेनदेन संबंधी कार्यों को बहुत ही ध्यान से करें।
व्यवसाय- अपने व्यवसायिक संपर्कों को और मजबूत करें, यह संपर्क भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। किसी नए काम की शुरुआत भी होगी। अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद ना करें। इस समय कर्म प्रधान रहना जरूरी है। ऑफिस में अपने साथियों से बेहतर सामंजस्य रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर खट्टी मीठी नोकझोंक रहेगी। जीवनसाथी को कोई अच्छा उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- जोखिम पूर्ण कार्यों से बचें तथा वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। जरा सी लापरवाही आपको नुकसान दे सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृष - पॉजिटिव- व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक व्यवस्था के प्रति भी ध्यान दें। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सभी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात होगी, तथा अपनी किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा। अगर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई योजना बन रही है, आज का दिन अनुकूल है।
नेगेटिव- आज ग्रह स्थिति ज्यादा पक्ष में नहीं है। शांति पूर्ण तरीके से उचित समय का इंतजार करें। अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम ना मिलने से तनाव में ना आए, और धैर्य बनाकर रखें। बच्चों के साथ डांट फटकार की बजाए मित्रवत व्यवहार रखें।
व्यवसाय- कुछ व्यक्तिगत कामों की वजह से बिजनेस पर उचित समय देना संभव नहीं होगा। जिसकी वजह से कुछ काम रुक भी सकते हैं। नए कार्य को करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करना जरूरी है। ऑफिस में अभी गतिविधियां यथावत ही रहेंगी।
लव- परिवार में आपके प्रयासों से उचित व्यवस्था बनी रहेगी जब। व्यर्थ की मित्रता से अपने आप को दूर ही रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

मिथुन - पॉजिटिव- आज बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत होगा साथ ही संपर्कों से आपको कुछ फायदा होने की उम्मीद है। आप की उपलब्धियों और सेवा सुश्रुषा से बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे। बच्चों की समस्याओं को सुनने और समाधान निकालने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
नेगेटिव- आप परिचित व्यक्तियों से मुलाकात करते समय सावधान रहना भी जरूरी है साथ ही जल्दी ही अपने बारे में किसी को विशेष जानकारी नहीं दे तो अच्छा है। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कोई पुरानी नकारात्मक बात का वर्तमान पर प्रभाव ना पड़े।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां आज कुछ मध्यम रहेगी। इसलिए अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने का प्रयास करें। इस समय भविष्य संबंधी योजनाओं पर पुनः विचार विमर्श करने की भी जरूरत है। पारिवारिक तनाव को व्यवसाय पर हावी ना होने दें। ऑफिस में अपने कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करें।
लव- आपका सहयोग परिवार जनों में मनोबल और आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। परिवार में सुख शांति व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- कुछ हल्का-फुल्का तनाव हावी हो सकता है। हालांकि आप जल्दी ही इस पर काबू भी पा लेंगे।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

कर्क - पॉजिटिव- किसी धार्मिक स्थल पर परिवार सहित जाने का प्रोग्राम बन सकता है। पारिवारिक और व्यक्तिगत गतिविधियों में आप उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- भाइयों के साथ अगर कोई वाद-विवाद है तो क्रोध की वजह आपसे सामंजस्य से सुलझाएं, तो आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। अत्यधिक अनुशासन बनाए रखने के प्रयास में घर के लोगों की गतिविधियों पर आपका ज्यादा हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। इससे उनकी नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थिति बनी हुई है। सिर्फ आपसी सामंजस्य को बेहतर रखने की जरूरत है। व्यवसाय में काम की अधिकता के कारण कुछ अथॉरिटी अपने कर्मचारियों को भी दें। इससे आपका कार्य भार हल्का रहेगा। नौकरीपेशा लोग पब्लिक डीलिंग के समय पेशंस बनाकर रखें।
लव- आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था को मधुर बनी रहेगी। दोस्तों के साथ कोई फैमिली गेट-टुगेदर भी संभव है।
स्वास्थ्य- गैस और कब्ज की वजह से पेट खराब है सकता है। अल्पाहार लेना ही उचित है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

सिंह - पॉजिटिव- कुछ समय प्रकृति के नजदीक जरूर बीताएं। इससे आप सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। यह समय भावनाओं की बजाय व्यवहारिक सोच रखने का है। आपका संतुलित और व्यापारिक रवैया आपको लाभदायक स्थितियां प्रदान करेगा।
नेगेटिव- संतान की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान निकालने में अपना सहयोग देना आपका दायित्व है। अपने नजदीकी लोगों के साथ बातचीत करते समय थोड़ा सावधान रहना भी जरूरी है। वरना गलतफहमियों की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। स्टाफ तथा कर्मचारियों पर उचित अनुशासन भी रखना जरूरी है। मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में अपना समय नष्ट ना करें। अचानक ही किसी व्यक्ति से मुलाकात होने से दोनों के लिए ही लाभदायक बिजनेस का आदान-प्रदान होगा।
लव- अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की संभावना बन रही है। प्रेम संबंधों में मर्यादित रहना जरूरी है।
स्वास्थ्य- कुछ मौसमी परेशानियां तंग कर सकती हैं। आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान आपको निरोगी और ऊर्जावान बनाकर रखेंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

कन्या - पॉजिटिव- कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जाने से राहत मिलेगी। और आपके रुके हुए कार्य भी सिरे चडेगे। घर में धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी। साथ ही पारिवारिक लोगों के साथ भी किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श होगा।
नेगेटिव- बच्चों के कैरियर को लेकर कोई चिंता रह सकती है। किसी अभी व्यक्ति का मार्गदर्शन लेना जरूरी है। आज किसी तरह की यात्रा को स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि इसका कोई भी परिणाम हासिल नहीं होगा। शॉपिंग आदि करते समय आपके साथ धोखा घड़ी हो सकती हैं।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई भी निर्णय लेते समय बहुत अधिक सावधानी रखें। छोटी सी गलती आप के लिए नुकसान और तनाव का कारण बन सकती है। नौकरी पेशा लोगों उच्चाधिकारियों से संबंध खराब ना करें।
लव- जीवन साथी तथा परिजनों का सहयोग पारिवारिक वातावरण को अनुशासित बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकान से राहत पाने के लिए योगा और मेडिटेशन पर भी जरूर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

तुला - पॉजिटिव- आज आपको जिस सुकून की तलाश थी, उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। जिसकी वजह से मन खुश मिजाज रहेगा नवीन कार्यों की योजनाएं बनेंगी। अपनी किसी योजना को कार्य रूप देने के लिए संपर्क सूत्रों का सहयोग भी मिलेगा।
नेगेटिव- अभी खुद को साबित करने के लिए और अधिक मेहनत और प्रयासों की भी जरूरत है। जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में जल्दबाजी में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में कुछ दिक्कतें आएंगी, जिसकी वजह से कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी रुक सकते हैं।
व्यवसाय- मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक ऑर्डर हासिल करेंगे। किसी पर आंख बंदकर के भरोसा करना उचित नहीं है। आपके साथ धोखा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों में दूसरों की वजह से गलतफहमी जैसी स्थिति ना आने दे। बाहरी लोगों को अपने पारिवारिक मामलों से दूर ही रखें।
स्वास्थ्य- खांसी, जुखाम जैसी मौसमी परेशानी रहेगी। आयुर्वेद का ज्यादा उपयोग करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6

वृश्चिक - पॉजिटिव- घर परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में आपका भी उचित सहयोग रहेगा। कोई प्रॉपर्टी संबंधी कार्य आज हल हो सकता है। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें, आप बहुत ही खुशी और आत्मिक शांति महसूस करेंगे।
नेगेटिव- विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर कुछ नियम बनाएं। वरना मौज मस्ती में अपना नुकसान ही करेंगे। बैंक अथवा निवेश संबंधी कार्यों में कुछ गलतियां हो उसमें से मन में झुंझलाहट रहेगी। बेहतर होगा कि इनसे संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य ले।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। परंतु कार्य क्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उसे पाने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास भी करना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल द्वारा तरक्की होगी। उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना करें।
लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। महिलाएं किसी तरह के इंफेक्शन की वजह से परेशान रह सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1

धनु - पॉजिटिव- पारिवारिक सदस्यों के बीच घर के रखरखाव अथवा बदलाव संबंधी कुछ विचार विमर्श होगा। अगर कोई सरकारी मामला रुका हुआ है तो आज हल हो सकता है। घर में कोई धार्मिक गतिविधि होने से सकारात्मक वातावरण बना रहेगा। किसी खास रिश्तेदार द्वारा आप को उपहार स्वरूप मनपसंद वस्तु की प्राप्ति होगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ विपरीत हो सकती हैं। धैर्य बनाए रखें। इस समय सबसे महत्वपूर्ण यह ध्यान रखने की जरूरत है, कि जल्दबाजी में किसी भी काम को अंजाम ना दें। इस समय लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों के लिए ग्रह स्थिति बहुत ही उत्तम है। स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में विशेष रूप से सफल रहेंगी। अपने कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखने से उनका कार्यों के प्रति उचित समर्पण बना रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
लव- किसी भी अनिर्णय की स्थिति में जीवन साथी तथा परिवारजनों का सहयोग अवश्य लें। निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। प्रेम प्रसंगों में मधुरता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज से संबंधित नियमित जांच करवाएं। तथा इलाज के प्रति लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

मकर - पॉजिटिव- किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है। अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करें, जिससे कोई बड़ी दुविधा दूर होने से मानसिक सुकून भी रहेगा। मानसिक सुकून बने रहने के लिए कुछ रोचक और ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने में भी समय लगाएं।
नेगेटिव- अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत और प्रयासों की भी जरूरत है। ध्यान रखें कि आलस और सुस्ती आपके लिए रुकावटों का कारण ही बनेगी।दूसरों के मामलों में बिन मांगे सलाह ना दें और ना ही हस्तक्षेप करें। वरना कोई मुसीबत आपके लिए ही खड़ी हो सकती हैं।
व्यवसाय- व्यावसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है। फोन पर कोई महत्वपूर्ण वार्ता आपके लिए लाभदायक रहेगी। प्रभावशाली लोगों से संपर्क भी बनेंगे। लेनदेन के मामलों में सावधान रहें। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत व्यक्ति जल्दी ही कोई उपलब्धि हासिल करेंगे।
लव- दांपत्य जीवन में छोटी मोटी नकारात्मक बातें अशांति फैला सकती हैं। मामलों को ज्यादा तूल ना देना उचित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहे। काम के साथ-साथ खानपान और आराम का भी ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9

कुंभ - पॉजिटिव- बच्चों के भविष्य को लेकर कोई योजना सफल होने की उम्मीद है। जिससे राहत मिलेगी। जमीन जायदाद संबंधी कार्यों में भी प्रगति आएगी। स्वयं को साबित करने का मौका मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा।
नेगेटिव- कहीं भी निवेश करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी अवश्य हासिल करें। किसी रिश्तेदार से मामूली सी बात पर कहासुनी हो सकती है। इसलिए वार्तालाप करते समय अनुचित अथवा कठोर शब्दों का प्रयोग ना करें। यह समय धैर्य और संयम से व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई लक्ष्य या उपलब्धि हासिल होने से राहत मिलेगी। सरकारी कामों में भी सफलता मिलेगी। अपरिचित लोगों से कोई भी व्यवसायिक डील करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। ऑफिस के किसी कार्य को लेकर तनाव रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक नज़दीकियां रहेंगी। प्रेम प्रसंगों में मुलाकात के अवसर बनेंगे।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8

मीन - पॉजिटिव- महिलाओं के लिए आज का दिन कुछ खास ही उपलब्धियां हासिल करने वाला है। आज मीडिया या संपर्क सूत्रों द्वारा कुछ ऐसी जानकारी हासिल हो सकती है कि जिससे आपके काम आसान हो जाएंगे। नजदीकी मित्रों अथवा संबंधियों के साथ में मुलाकात के भी अवसर बनेंगे।
नेगेटिव- अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए अतिरिक्त प्रयास भी करना पड़ सकता है। किसी की कोई नकारात्मक बात आपको आहत करेगी। अपना मनोबल बनाकर रखें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की देखभाल में आपका कोई कार्य अधूरा भी रह सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय को लेकर आपके द्वारा लिए गए निर्णय बहुत ही बेहतरीन रहेंगे। लोग आपके कार्यों की सराहना करेंगे। इस समय तरक्की के भी उचित योग बने हुए हैं। ऑफिशियल मीटिंग में दूसरों की बातों में दखलअंदाजी करने से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। किसी मित्र से मुलाकात होने से खुशनुमा यादें भी ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- गरिष्ठ तथा तली भुनी चीजों का कम से कम सेवन करें। वरना गैस, सिर दर्द जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3