हिंदू कैलेंडर के दिसंबर के आखिरी दिनों में तीन बड़े व्रत रहेंगे। मार्गशीर्ष महीने के आखिरी दिन पूर्णिमा तिथि व्रत और स्नान दान किया जाएगा। इसी दिन भगवान दत्त और अन्नपूर्णा जयंती भी रहेगी। सप्ताह के शुरुआती 3 दिन मार्गशीर्ष महीना रहेगा। इसके बाद 31 दिसंबर से पौष महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने सूर्य पूजा का महत्व है। क्योंकि सूर्य ही इस महीने के स्वामी हैं। इसलिए महीने के पहले ही दिन से सूर्य पूजा शुरू की जा सकती है। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता बहुत खास रहेगा। इन दिनों सूर्य नक्षत्र बदलकर पूर्वाषाढ़ा में आ जाएगा। वहीं सप्ताह के आखिरी दिन शुक्र राशि बदलकर धनु में आ जाएगा। साथ इस हफ्ते खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 6 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे।
28 दिसंबर से 3 जनवरी तक का पंचांग
28 दिसंबर, सोमवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, 29 दिसंबर, मंगलवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, व्रत पूर्णिमा, दत्त पूर्णिमा 30 दिसंबर, बुधवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, पूर्णिमा-प्रतिपदा, स्नानदान की पूर्णिमा 31 दिसंबर, गुरुवार - पौष कृष्णपक्ष, प्रतिपदा 1 जनवरी, शुक्रवार - पौष कृष्णपक्ष, द्वितीया 2 जनवरी, शनिवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, तृतीया 3 जनवरी, रविवार - मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, चतुर्थी
ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
28 दिसंबर, सोमवार - रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग 29 दिसंबर, मंगलवार - रवियोग, सूर्य का पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में प्रवेश 30 दिसंबर, बुधवार - वाहन खरीदी मुहूर्त 31 दिसंबर, गुरुवार - सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग, 1 जनवरी, शुक्रवार - शुक्र पुष्य, वाहन खरीदी मुहूर्त, 3 जनवरी, रविवार - प्रॉपर्टी खरीदारी मुहूर्त, शुक्र का राशि परिवर्तन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.