मंगलवार, 31 जनवरी को मेष राशि के लोग अपने काम पर फोकस बनाए रखें। कर्क राशि के लोगों को व्यर्थ चिंताओं से बचना होगा। धनु राशि के लोगों को नकारात्मक विचारों की वजह से नुकसान हो सकता है। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...
मेष - QUEEN OF PENTACLES
पैसों से जुड़े काम पर फोकस बढ़ाने की आवश्यकता होगी। अतिरिक्त खर्च बढ़ने की संभावना है। आपके द्वारा किया गया खर्च आपकी जरूरत के लिए ही होगा, लेकिन क्षमता से अधिक होने से चिंता हो सकती है। नए अवसर जीवन में प्राप्त होते हुए नजर आएंगे। ये अवसर आपके काम और रिलेशनशिप से संबंधित हो सकते हैं।
करियर : काम से जुड़ी नई बातों पर आपके द्वारा ध्यान दिया जाएगा।
लव : रिलेशनशिप से जुड़ी चिंता भले ही दूर न हो, लेकिन आपका विश्वास बढ़ने लगेगा।
हेल्थ : पेट संबंधी दिक्कत के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 2
वृषभ - SIX OF CUPS
अचानक मिली सफलता की वजह से प्रसन्नता बढ़ेगी। नए लोगों के साथ मेल-मिलाप हो सकता है। पुराने लोगों के साथ हुई मुलाकात की वजह से आपको आनंद मिलेगा। अपनी जरूरतों को ठीक से समझने की कोशिश करें। बेकार की बातों को जीवन से दूर करना आपके लिए आवश्यक होगा।
करियर : करियर बेहतर बनता हुआ नजर आ रहा है। हर एक छोटी बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
लव : रिलेशनशिप में मधुरता बढ़ने लगेगी।
हेल्थ : सिर में भारीपन हो सकता है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 6
मिथुन - QUEEN OF CUPS
हर एक काम के बारे में गंभीरता से विचार करें। किसी बात की जब तक पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होती और आपका निर्णय पक्का नहीं होता, तब तक अन्य लोगों के साथ चर्चा बिल्कुल न करें। लोगों से प्राप्त हो रहे सुझाव के कारण आपकी दुविधा बढ़ती हुई नजर आ रही है।
करियर : काम धीमी गति में आगे बढ़ेंगे, लेकिन चिंता का कारण नहीं होगा।
लव : पार्टनर और रिलेशनशिप को किस हद तक महत्व देना है, ये ठीक से समझना होगा।
हेल्थ : उल्टी और अपच की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 1
कर्क - ACE OF CUPS
हाल ही में किए गए बदलाव के कारण मानसिक शांति महसूस होने लगेगी, इस कारण बेकार की चिंता को छोड़कर केवल महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दिया जाएगा। आपका व्यक्तिगत जीवन के लिए फोकस बढ़ेगा, इसीलिए अटकी हुए कामों में प्रगति नजर आ सकती है।
करियर : कठिन काम पूरा करने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।
लव : रिलेशनशिप संबंधी चिंता छोड़कर जीवन में स्थिरता प्राप्त करने की कोशिश करें।
हेल्थ : एसिडिटी के कारण सिर दर्द हो सकता है।
लव कलर : हरा
लकी नंबर : 3
सिंह - THE MOON
आपके आसपास के लोगों की नकारात्मकता बढ़ती हुई नजर आ रही है, इसका असर आप पर भी हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन में दायरा बनाए रखना आपके लिए आवश्यक होगा। लोगों की दखलअंदाजी आपके लिए तकलीफ का कारण बन सकती है।
करियर : काम की जगह के लोगों के साथ हो रहे विवाद खत्म में वक्त लगेगा। अभी के समय में जिद न करें।
लव : पार्टनर के साथ दूरियां महसूस होंगी।
हेल्थ : चिंता और तनाव के कारण सेहत हो सकती है।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 5
कन्या - STRENGTH
अपनी इच्छाशक्ति के बलबूते कई बातों में बदलाव करना आपके लिए संभव हो सकता है। अपने विचारों को अन्य लोगों के सामने स्पष्ट रूप से रखने की कोशिश करनी होगी। क्रोध को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें।
करियर : काम सरलता से करने के लिए आपके द्वारा आसान मार्ग चुना जा सकता है, लेकिन इस मार्ग से आपका टारगेट पूरा होगा या नहीं, इस बात को भी ध्यान में रखें।
लव : पार्टनर आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेंगे।
हेल्थ : शारीरिक थकान की वजह से आलस और कमजोरी होती रहेगी।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 4
तुला - FIVE OF WANDS
लोगों के साथ विवाद की वजह से आपकी चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। किसी एक काम पर पूरा फोकस रखना जरूरी है। बार-बार बदले गए निर्णय और चंचलता के कारण खुद का नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें।
करियर : व्यापारी वर्ग का गलत निर्णय की वजह से नुकसान होने की संभावना है।
लव : पार्टनर संबंधी चिंता छोड़ कर खुद को बेहतर बनाने के लिए फोकस बढ़ाएं।
हेल्थ : गलत खान-पान का असर सेहत पर नजर आ सकता है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 9
वृश्चिक - THE CHARIOT
कुछ बातें मन के विरुद्ध होने के बाद भी आप अपने टारगेट को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। दिल और दिमाग में संतुलन बनाए रखें। हर एक व्यक्ति के विचार को ठीक से समझते हुए वर्तमान स्थिति को सुधारा जा सकता है। अभी के समय में भले ही लोगों के साथ बातचीत कम हो, लेकिन एक-दूसरे के साथ दूरियां न हो, इस बात का ध्यान रखें।
करियर : काम की वजह से यात्रा का मौका मिल सकता है या अन्य किसी जगह जाकर काम के विस्तार के लिए आपके द्वारा प्रयत्न भी किए जाएंगे।
लव : अन्य लोगों का बढ़ता हुआ हस्तक्षेप आपके और पार्टनर के बीच दूरियां उत्पन्न कर सकता है।
हेल्थ : कमर और गर्दन में जकड़न हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 8
धनु - THE HERMIT
नकारात्मक विचारों की वजह से चिंता बढ़ सकती है। लोगों के साथ किस हद तक दूरियां बनाए रखनी है और किस हद तक एकांत में समय बिताना है, ये तय करें। अधिक देर अकेला रहने की वजह से आपकी नकारात्मकता बढ़ सकती है। भावनाओं के कारण खुद का नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें।
करियर : महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने के बाद ही अन्य बातों पर ध्यान दें।
लव : भावनात्मक रूप से आपके द्वारा डाला गया दबाव पार्टनर को दूर कर सकता है।
हेल्थ : सेहत संबंधी चिंता बनी रहेगी।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 7
मकर - FIVE OF SWORDS
टारगेट तय करने के बाद आप काम नहीं करेंगे तो खुद के लिए नाराजगी बढ़ सकती है। अभी भी काफी कामों पर नियंत्रण रखना आपके लिए संभव होगा। इसलिए पुरानी बातों का पछतावा न करते हुए काम को पूरा करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी तरह से खुद के लिए कठोर व्यवहार न हो, इस बात का ध्यान रखें।
करियर : वक्त के अनुसार काम की जगह आपको प्रगति प्राप्त होगी, लेकिन अभी खुद पर विश्वास बनाए रखें।
लव : अपेक्षा के अनुसार रिलेशनशिप प्राप्त न होने से बेचैनी और चिड़चिड़ापन रहेगा।
हेल्थ : गले की खराश और खांसी की तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
कुंभ - NINE OF WANDS
किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें। लोगों से प्राप्त हो रहे कटु अनुभव के कारण आपका डर बढ़ सकता है। पुरानी बातों का प्रभाव कम करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सहायता लें। अभी भावनात्मक तकलीफों को सुलझाना आपके लिए कठिन रहेगा। अन्य लोगों की सहायता जरूर लें।
करियर : काम की जगह धीरे-धीरे बदलाव करने की कोशिश करें।
लव : पार्टनर के साथ अचानक से विवाद उत्पन्न होने की संभावना है।
हेल्थ : घुटनों से संबंधित तकलीफ होगी।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
मीन - SIX OF PENTACLES
पैसों से संबंधित किए लेनदेन सफल होंगे। किसी व्यक्ति को आपके द्वारा मदद करने की कोशिश की जाएगी। पुराने रिश्तों को सुधार पाना आपके लिए संभव हो सकता है, लेकिन किन लोगों के साथ आप रिश्ता सुधार रहे हैं, इस बात पर भी ध्यान दें।
करियर : काम संबंधी टारगेट ठीक से तय करके उसे पूरा करने की कोशिश करें। प्रगति हो सकती है।
लव : रिलेशनशिप से जुड़ी हुई बातों में जल्दी ही बदलाव नजर आएगा।
हेल्थ : एलर्जी संबंधी तकलीफ न बढ़े, इस बात का ध्यान रखें।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 4
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.