मंगलवार, 7 दिसंबर को मेष राशि के लोग गलतियां करने से बचें। अगर कोई गलती हो जाए तो तुरंत उसे सुधारने की कोशिश करें। कर्क राशि के लोगों को प्रलोभनों से बचना होगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रह सकता है मंगलवार...
मेष - NINE OF WANDS
जिन बातों से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं, वे बातें बार-बार आपके सामने प्रकट होती रहेंगी। जब तक कोई भी बात पूरी तरह से सुलझ नहीं जाती, तब तक आपको प्रयत्न नहीं छोड़ना चाहिए। अपयश के कारण निराश होने से बचें। उत्साह बनाए रखेंगे तो परेशानी दूर हो सकती है।
करियर : करियर संबंधित की गई गलतियों को सुधारने के लिए ध्यान देना होगा, वर्ना तनाव के कारण और गलतियां हो सकती हैं।
लव : फिलहाल खुद की मानसिक स्थिति को सुधारने पर ध्यान दें। पार्टनर या लव लाइफ संबंधित तनाव महसूस हो सकता है, उसके बारे में जरूर सोच-विचार करें।
हेल्थ : खानपान में जो बदलाव लाने हैं, उसे अमल में लाने के लिए कठिनाई महसूस होगी, लेकिन खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखना भी आपके लिए आवश्यक है।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 3
वृषभ - ACE OF WANDS
बड़ा अवसर प्राप्त होने के बाद भी आप पूरी क्षमता के साथ प्रयत्न नहीं कर रहे हैं। जितने प्रयत्न आप करेंगे, उतनी प्रगति नजर आएगी। काम संबंधित जिम्मेदारी निभाते समय कुछ और नई बातों के बारे में भी सोच-विचार करें।
करियर : आपको मिल रही प्रगति और काम की वजह से लोगों में आपके प्रति आदर और सम्मान बना रहेगा।
लव : पार्टनर और आप एक-दूसरे के साथ बिताए हुए वक्त के कारण आनंदित महसूस करेंगे।
हेल्थ : पानी का सेवन बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 5
मिथुन - PAGE OF PENTACLES
पैसों का उपयोग संभलकर करने की आवश्यकता है। बड़ी मात्रा में किया गया निवेश या खर्चा भविष्य में तकलीफ उत्पन्न कर सकता है। इस कारण नुकसान नहीं होगा, लेकिन चिंता सता सकती है। अचानक से बढ़ने वाले खर्चों के लिए तैयार रहें।
करियर : युवाओं को व्यापार और स्टॉक मार्केट संबंधित रुचि महसूस होने लगेगी।
लव : केवल पार्टनर की बातों को महत्व देने की वजह से आप अपनी अपेक्षाओं को और जरूरतों को पार्टनर के सामने खुलकर बोल नही पाएंगे।
हेल्थ : सुबह के वक्त सर्दी की थोड़ी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 1
कर्क - QUEEN OF WANDS
आपको अपनी इच्छा शक्ति प्रबल बनानी होगी। छोटे-मोटे प्रलोभन की वजह से आप अपने मार्ग से भटक सकते हैं। गलती का तुरंत एहसास होने के बाद उसे सुधारने की कोशिश करें।
करियर : काम संबंधित डेडलाइन को ध्यान में रखकर गंभीरता के साथ काम करें।
लव : आप पार्टनर की गलतियों को देख रहे हैं, उनके व्यक्तित्व के सकारात्मक गुणों को भी देखने की कोशिश करें।
हेल्थ : पैर दर्द की तकलीफ को दूर करने के लिए योग्य उपचार लेना आवश्यक है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 2
सिंह - SIX OF PENTACLES
लेनदेन के व्यवहार के लिए दिन उपयुक्त साबित हो सकता है। लोगों से अचानक पैसा मिलने की वजह से आर्थिक तकलीफ दूर हो सकती है। लोन संबंधित अटके काम आगे बढ़ने लगेंगे। परिवार संबंधी समस्या दूर हो सकती है।
करियर : कला और वाणिज्य क्षेत्र के छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
लव : पार्टनर द्वारा आपको नीचा दिखाने की कोशिश की जा सकती है, लेकिन ये केवल उनके गुस्से के कारण है, उनके मन में प्रतिशोध की कोई भी भावना नहीं होगी।
हेल्थ : साइनस और सिर दर्द अधिक तकलीफदायक साबित हो सकता है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 4
कन्या - SEVEN OF PENTACLES
खुद को सकारात्मक बनाए रखने के साथ-साथ आपको आध्यात्मिक स्तर पर विकास करने के लिए प्रयत्न करने की आवश्यकता है। केवल पुरानी घटनाओं को बार-बार याद करने से व्यक्तित्व में बदलाव नहीं आ पा रहा है।
करियर : एग्रीकल्चर क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वालों को मनचाहा अवसर जल्दी मिलेगा।
लव : लव लाइफ और विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हुई नजर आएंगी।
हेल्थ : शारीरिक कमजोरी और नींद संबंधी बेचैनी महसूस हो सकती है।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 9
तुला - KNIGHT OF SWORDS
आपकी अपेक्षा के अनुसार काम होने के बावजूद भी हर एक काम में गति प्राप्त करने की इच्छा चिंता बढ़ा सकती है। हड़बड़ी में निर्णय या कार्य बिल्कुल न करें। दूसरों से अधिक आप खुद का ही नुकसान कर सकते हैं।
करियर : युवाओं को अपनी निर्णय क्षमता बेहतर बनाने की जरूरत है। आप परिस्थिति की केवल सकारात्मक बात ही देख रहे हैं, इस कारण व्यापार के नुकसान का अंदाजा लगाना कठिन होगा।
लव : पार्टनर की अनुमति के बिना उनसे संबंधित किसी भी प्रकार का निर्णय बिल्कुल न लें।
हेल्थ : गैस और एसिडिटी की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 7
वृश्चिक - THE STAR
बेकार की बातों में आप अपना वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें। आप नकारात्मकता से बचें। जब तक आप नकारात्मक बातों का सामना नहीं करेंगे, तब तक आप अपना काम ठीक से नहीं कर पाएंगे।
करियर : नौकरी से मिले अवसर की वजह से आर्थिक परिस्थिति सुधरती हुई नजर आएगी।
लव : लव रिलेशनशिप संबंधित निर्णय लेते समय परिवार के लोगों का हस्तक्षेप न बढ़ें, इस बात का ध्यान रखें।
हेल्थ : माइग्रेन की तकलीफ अचानक से बढ़ सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 8
धनु - TWO OF PENTACLES
एक से अधिक जिम्मेदारियों का बोझ आप पर बना रहेगा, इस कारण आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आएगा। अपेक्षा से अधिक पैसे खर्च होने की वजह से थोड़ी चिंता महसूस हो सकती है, लेकिन आप पैसों संबंधित बातों में संतुलन ठीक से बना पाएंगे।
करियर : काम संबंधी बातों के लिए की गई यात्रा सफलता दिलाएगी।
लव : विवाह संबंधी निर्णय आपके पक्ष में होगा और अचानक से विवाह तय होने की भी आशंका बन रही है।
हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव और बदन दर्द तकलीफ दे सकता है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 9
मकर - SEVEN OF WANDS
वक्त का ठीक से इस्तेमाल न करने की वजह से जीवन में भागदौड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण भी आप खुद के लिए परिस्थिति कठिन बना रहे हैं। भावनात्मक बातों को सुलझाने के लिए ध्यान देना होगा।
करियर : अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी भी काम का चुनाव करना आगे चलकर आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है।
लव : गलत व्यक्ति के साथ जुड़े हुए प्रेम संबंधों के कारण आपको अधिक तकलीफ होगी।
हेल्थ : थकान और बुखार जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 7
कुंभ - TEN OF PENTACLES
काम की शुरुआत में आपको उत्साह महसूस हो सकता है, लेकिन कुछ लोग काम में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं। अपने काम से मन उठ सकता है। दूसरों के काम और विचारों का असर अपने जीवन पर बिल्कुल न होने दें।
करियर : काम की वजह से आर्थिक फायदा प्राप्त होने के बाद भी उचित श्रेय न मिलने की वजह से नाराजगी बनी रहेगी।
लव : पति-पत्नी मिलकर बड़ा निर्णय लेंगे, इस कारण परिवार में खुशहाली बनी रह सकती है।
हेल्थ : बदलते वातावरण और एलर्जी की तकलीफ की वजह से सेहत अचानक से बिगड़ सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 8
मीन - THREE OF CUPS
नई जिम्मेदारियों का बोझ संभाल पाना संभव नहीं लगेगा। पुरानी बातों में संतुलन बनाए रखें। कला क्षेत्र की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है। जिससे संबंधित ज्ञान प्राप्त करने का अवसर आपको मिलेगा।
करियर : अपने काम की क्वालिटी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
लव : पार्टनर को अपने प्रेम और निष्ठा का एहसास दिलाना आवश्यक होगा।
हेल्थ : गलत खान-पान का असर आपकी इम्यूनिटी पर नजर आ सकता है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 3
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.