राशियों का होना, उनके फल-कुफल; कुछ मान्यताएं हैं तो कुछ साबित बातें। आप मानते भी होंगे, नहीं भी मानते होंगे, लेकिन पढ़ जाते होंगे। तो उसी वास्ते ये बस आपके लिए…
ज्योतिष कह रहा कि 2023 कुछ बड़ी घटनाओं का साल हो सकता है। वजह ये कि गुरु, शनि, राहु और केतु राशि बदल रहे हैं। ये चारों ग्रह बहुत समय तक एक ही राशि में रुकते हैं तो इनका राशि परिवर्तन खास हो जाता है। बाकी बचे पांच ग्रहों की राशियां भी बदलती रहेंगी।
ग्रहों के ये बदलाव आपकी जिंदगी पर भी असर ला सकते हैं। तो हमने तीनों इंतजाम किए- कुंडली, टैरो और अंक ज्योतिष के लिहाज से आपका साल- 2023 कैसा रहेगा, उसका हिसाब लगाया है। ज्योतिषी हैं…
1. कुंडली राशिफल के लिए डॉ. अजय भांबी
2. टैरो राशिफल के लिए प्रणिता देशमुख
3. अंक फल के लिए नस्तूर बेजान दारूवाला
अब दो सवाल
पहला: अपनी राशि क्या है?
जवाब: आपकी जन्म कुंडली में जिस राशि में चंद्रमा मौजूद है, वही आपकी राशि है।
दूसरा: आपका जन्म अंक क्या है?
जवाब: जन्म तारीख एक अंक का है तो वही आपका जन्म अंक हुआ। और अगर दो अंकों का है तो दोनों को जोड़कर जो अंक निकले वही जन्म अंक हुआ। मसलन- आपका जन्म दिन 31 तारीख है तो 3+1=4 आपका जन्म अंक हुआ।
अब इस स्टोरी में दी गई राशि और जन्म अंक की लिंक्स पर क्लिक करें और जान लें कि साल कैसा रहने वाला है।
वृष राशि: नई शुरुआत होगी, धन लाभ और बड़ी उपलब्धि मिलने के योग बनेंगे; सेहत सामान्य रहेगी
तुला राशि: परेशानियां दूर होंगी, किस्मत का साथ मिलेगा; नौकरी और बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा ये साल
धनु राशि: इस साल नए ऑफर्स मिल सकते हैं और नई योजनाओं पर काम होगा, कामकाज की उलझनें भी खत्म होंगी
वृष राशि - अब मिल सकती हैं नई जिम्मेदारियां और कमाई में होगी बढ़ोतरी
मिथुन राशि - इस साल बार-बार निर्णय बदलने से बचें, अपने करियर पर करेंगे फोकस तो मिलेगी सफलता
कर्क राशि - पिछले साल की मेहनत का फल नए साल में मिल सकता है, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
सिंह राशि - समय बर्बाद न करें, करियर में अचानक मिलने वाले अवसर लाभदायक रहेंगे
कन्या राशि - नए साल में मिल सकते हैं नए प्रोजेक्ट्स, निर्णय बदलने से तकलीफें बढ़ सकती हैं
तुला राशि - इस साल उधार दिया हुआ पैसा अटक सकता है, लेन-देन करते समय सतर्क रहें
वृश्चिक राशि - संयम बनाए रखें, सफलता के साथ ही करीबी लोगों की नाजारगी दूर होगी
धनु राशि - इस साल लक्ष्य पर ध्यान लगाए रखें और जोखिम लेने से बचें, वर्ना काम बिगड़ सकता है
मकर राशि - खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, प्रलोभनों से बचना होगा, वर्ना नुकसान हो सकता है
कुंभ राशि - कोई बड़ा लक्ष्य हो सकता है पूरा, मार्च के बाद काम में हो सकता है बदलाव
मीन राशि - अपनी संगत पर खास ध्यान दें, वर्ना नुकसान हो सकता है, बदलावों को सकारात्मकता के साथ अपनाएं
अंक 1- नया काम शुरू करना चाहते हैं तो इस साल ये इच्छा हो सकती है पूरी, डिप्रेशन से बचना होगा
अंक 2- इस कई अवसर मिलेंगे और अपना काम आगे बढ़ा पाएंगे, पुरानी बीमारियों से मिलेगी राहत
अंक 3- पढ़ाई-लिखाई से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक रहेगा नया साल, हो सकती है विदेश यात्रा
अंक 4- नए साल में वाहन चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें, रिटायर्ड लोगों को मिल सकता है नया काम
अंक 5- नए-नए अवसर मिलेंगे और सही निर्णय ले पाएंगे, कोर्ट केस का मामला रहेगा आपके पक्ष में
अंक 6- व्यापार करने वालों के लिए लाभदायक रहेगा नया साल, बहुत सोच-समझकर करें कानूनी काम
अंक 7- लोन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं दूर, शेयर बाजार में पैसा न रोकें, वर्ना हो सकती है हानि
अंक 8- घर-परिवार से जुड़ी पुरानी दिक्कतें हो सकती हैं दूर, जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी
अंक 9- अपनी ऊर्जा गुस्से में खर्च न करें, लोगों की बातें ध्यान से सुनेंगे तो होगा लाभ
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.