बेंगाबाद | मनरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने बेंगाबाद में एक दिवसीय धरना दिया। महामहिम राज्यपाल के नाम से बेंगाबाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। धरना को पूर्व सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने संबाेधित किया। मौके पर दीपक पाठक, मुंशी दास, चंद्रशेखर सिंह, नेशाब अहमद, मो मीनसार, मनोज दास, इनामुल, नवीन तिवारी थे।