बरकाकाना| केन्द्रीय कर्मशाला बरकाकाना में पीके मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद नए महाप्रबंधक के रूप में आरएके शर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद के यूनियन प्रतिनिधि हरि रत्तनम अपने सभी सदस्यों के साथ महाप्रबंधक को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर आशीष कान्त सिंह, आरसी प्रजापति, अरूण कुमार, टुपु दास मौजूद थे।