शिशु विकास विद्यालय सह बुद्ध अंबेडकर उच्च विद्यालय संडेबाजार, बेरमो में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना जागरूकता अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यूनाइटेड मिल्ली फोरम झारखंड के जनरल सेक्रेटरी अफजल अनीस ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मिन्स 2019-20 में ऑनलाइन फॉर्म भरने का आखरी तारीख प्री मैट्रिक 15 अक्टूबर, पोस्ट-मैट्रिक एवं मैरिट कम मिन्स 31 अक्टूबर है। छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर दें। वहीं छात्र-छात्राओं के आवेदन को विद्यालय, महाविद्यालय, इंस्टीट्यूट को ऑनलाइन सत्यापन करने की आखरी तारीख प्री-मैट्रिक 31 अक्टूबर, पोस्ट-मैट्रिक व मैरिट कम मिन्स 15 नवम्बर 2019 निर्धारित है। आवेदन को इंस्टीट्यूट के सत्यापन के बाद जिला नोडल आफिसर को सत्यापन करना है। इसका समय प्री-मैट्रिक के लिए 15 नवंबर व पोस्ट-मैट्रिक एवं मैरिट कम मिन्स के लिए 30 नवम्बर निर्धारित है। इस योजना का गलत प्रयोग न हो इसके लिए विद्यालय, महाविद्यालय, इंस्टीट्यूट को ऑनलाइन एक फॉर्म भरकर अपने जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। तभी उन विद्यालयों को यूजर आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, उप प्राचार्य मो असलम उपस्थित थे।
जागरूकता शिविर में शामिल बच्चे लोग।