निर्माण-कार्य की जांच की मांग
चंद्रपुरा | अलारगो के मंसूर खान ने बोकारो उपायुक्त, बेरमो एसडीएम, उपविकास आयुक्त व डीवीसी प्रबंधन को पत्र लिखकर निमिया मोड़ चंद्रपुरा में कथित अनाधिकृत क्वार्टर संख्या एफ/19 में 6,21,000 की लागत से बाउंड्री, चबूतरा एवं पीसीसी निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। लिखा है कि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने 25 अक्टूबर को इस भवन का उद्घाटन किया था।