- Hindi News
- National
- Kamasmar News Due To The Death Of A Resident Of Mumbai In Search Of Work
काम की तलाश में गए कसमार निवासी की मुंबई में हुई मौत
कसमार के रंगामाटी निवासी 55 वर्षीय श्यामा प्रसाद सिंह ने मंगलवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। श्यामा प्रसाद सिंह पिछले 12 वर्षों से मुंबई के खन्ना सेट के यहां नौकरी करता था। 22 नवंबर को ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। सेट ने इसकी सूचना मुंबई में ही कार्यरत श्यामा प्रसाद के छोटे भाई कुलेश्वर सिंह को दी। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गई।
सेट ने श्यामा का शव ट्रेन से जमशेदपुर भेजवाया जहां से आजसू महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने एंबुलेंस से उसके घर पहुंचाया। उन्होंने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया। श्यामा का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया।