चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ के समीप बेकाबू कार की चपेट में आने से दुकान के बाहर पकौड़ी खा रहा एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडल अस्पताल, चास लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रामडीह मोड़ के समीप स्थित एक होटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर पकौड़ी खा रहा था। इसी बीच चंदनकियारी की ओर से आ रही एक मारुति कार (यूपी 14 डीयू 2803) बेकाबू हो सड़क से नीचे उतर गई। कार ने सड़क से लगभग 19 फुट दूर बाइक पर बैठकर पकौड़ी खा रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। समाचार भेजे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।
हादसे में क्षतिग्रस्त कार।