सिटी सेंटर स्थित प्रेमसंस होंडा शो रूम में होंडा की नई बाइक होंडा एसपी 125 बीएस-6 गाड़ी लांच की गई। शो रूम के ऑनर राजेश केडिया ने कहा कि लगन व क्रिसमस को देखते हुए बाजार में ग्राहकों के लिए प्रेमसंस होंडा सबसे पहले बीएस-6 गाड़ी लेकर आयी है। इस गाड़ी में होंडा की ओर से कई तकनीक बदलाव किए गए हैं। मौके पर कंपनी के सीईओ बजाज केडिया, मैनेजर विनय शर्मा, रंजीत सिंह आदि रहे।
बाइक को लांच करते अतिथि।