कैंडल जुलूस में शामिल महिलाएं।
दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में छात्रों ने जलाया कैंडल
बोकारो | मंगलवार को चास के रामनगर कॉलोनी भोलू बांध के निकट हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की कड़ी निंदा की गई और कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया। इसका नेतृत्व छात्र नेता पुरुषोत्तम सिन्हा ने किया। छात्र नेता पुरुषोत्तम सिन्हा ने आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा फांसी देने की मांग की है और देश में एक ऐसे कानून बनाने की मांग की जिसमें कोई भी किसी भी महिला के साथ आपत्तिजनक बातें एवं व्यवहार करने के बारे में सोच भी ना सके। साथ ही कहा कि जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है, लेकिन हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं।
कैंडल मार्च के साथ छात्र।