वेल्फेयर कमिटी, नोवामुंडी आयरन माइन द्वारा नोवामुंडी स्पोट्र्स कॉॅम्प्लेक्स में अंतर कैंप फुटबाॅल टूर्नामेंट का आज शुभारंभ हुआ। इस मौके पर खेले गये उद्घाटन मैच में आर पी माली, चीफ, एनआईएम, टाटा स्टील समेत कंपनी के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। यह लीग-सह-नाॅक आउट टूर्नामेंट 14 दिसंबर को संपन्न होगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें बालीझरण, संग्रामसाही ए, सेंट्रल कैंप ए, जोजो कैंप, संग्रामसाही बी और सेंट्रल बी शामिल हंै। हर मैच की अवधि 30 मिनट की होगी। टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमों को नाॅक आउट राउंड में जगह मिलेगी, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल के मैंच खेले जायेंगे। विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जाएगा।