चक्रधरपुर | शुक्रवार को विधायक शशि भूषण सामड ने उपायुक्त अरवा राजकमल एवं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन काे चक्रधरपुर विस क्षेत्र की 15 योजनाओं की सूची सौंपकर जल्द से जल्द इसे चालू करने की मांग की है। विधायक ने डीसी को बताया कि चक्रधरपुर में कई सड़कों की स्थिति जर्जर है। इनका निर्माण डीएमएफटी में उपलब्ध निधि से कराया जाए। वहीं बंदगांव के संथाल टोला में 2500 फीट, भारंडीया गांव में 2000 फीट, टेबो में 1500 फीट, केरा गांव में 2000 फीट, कोलचोकड़ा गांव में 1 किलो मीटर पीसीसी सड़क अाैर सिमीदीरी गांव में 2500 फीट पीसीसी सड़क के निर्माण कराने की सूचना दी। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।