डकरा | कोयलांचल इलाके में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127 वीं जयंती पर कई जगह कार्यक्रम किए जाएंगे। मोहन नगर स्थित गुरु घासीदास जयंती स्थल पर भव्य कार्यक्रम आयोजित बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि चुरी मध्य पंचायत के मुखिया मानसी देवी और खलारी प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा होंगी। वहीं, डकरा वीआईपी क्लब में एससी-एसटी-ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल जयंती मनाएगी। इसके अलावा चुरी, मानकी व सुभाषनगर में श्रद्धांजलि सभा होगी।