धनबाद | विस चुनाव काे लेकर मंगलवार काे डीअाडीए सभागार में सामान्य व पुलिस पर्यवक्षकों के साथ प्रत्याशियाें व उनके चुनाव एजेंट के साथ बैठक हुई। इसमें चुनाव से संबंधित भारत निर्वाचन अायाेग के नियामवली के अनुपालन का निर्देश दिया गया। प्रत्याशियाें काे बताया कि व्यय पंजी के संधारण किस तरह करना है। साथ प्रत्याशी पर चलनेवाले अापराधिक मामला अखबार के माध्यम से सार्वजिनक करने का निर्देश दिया गया। पर्यवेक्षकाें ने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी पर किसी भी तरह का अापराधिक मामला चल रहा है ताे 14 दिसंबर तक तीन बार अखबाराें में प्रकाशित कर लाेगाें काे बताना हाेगा कि अमूक मामले उन पर चल रहे हैं। साथ अपराध का पूरा ब्याेरा भी प्रकाशित करना हाेगा ताकि अाम लाेगाें काे पता चल पाए कि चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियाें पर किस तरह के मामले चल रहे हैं।