धनबाद. जैकेट की आॅनलाइन खरीदारी करने के चक्कर में रेलकर्मी कमलेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। अपराधियों ने उनके खाते से अवैध तरीके से 56,117 निकाल लिए। कमलेश ने धनसार थाने में शिकायत की है। कमलेश बिहार के गोपालगंज जिले में रतन सराय स्टेशन में गेटमैन के पद पर कार्यरत हैं।
क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन जैकेट का आॅर्डर किया था
उन्होंने 3 फरवरी को मोबाइल के जरिए क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन जैकेट का आॅर्डर किया था। जैकेट का साइज छोटा होने के कारण उसे कैंसिल करने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की काेशिश की, पर कनेक्ट नहीं हुआ। गूगल की मदद से ढूंढ़ने पर नंबर 6297923175 मिला। इस पर कॉल किया, तो दूसरी ओर से कहा गया कि 10 मिनट के बाद वह कॉल करेगा।
मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल कर ली
10 मिनट बाद कॉल आया। कॉलर के कहने पर कमलेश ने एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड कर लिया। झांसे से एप्लिकेशन का यूपीआई पिन नंबर और बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद कमलेश के मोबाइल नंबर पर खाते से निकासी के मैसेज आने लगे। कई बार में 56,117 रुपए डेबिट हो गए। फिर कमलेश ने एनी डेस्क एप्लिकेशन को अपने मोबाइल फोन से हटाकर यूपीआई पिन नंबर बदल लिया।