कोडरमा. चंदवारा थाना क्षेत्र के केटीपीएस बांझेडीह में एनएच-2 पर बुधवार दोपहर एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर जान बचाई। उधर, आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर की सहायता से आग पर काबू पाया। उन्होंने पास के हैंडपंप से पानी लेकर आग बुझाई।
डस्ट लोड कर सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था ट्रक
ड्राइवर 36 वर्षीय हकीम अंसारी ने बताया कि वो डस्ट लेकर औरंगाबाद स्थित सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान बांझेडीह के पास ट्रक में अचानक इंजन के पास से धुआं उठने लगा। जबतक वो कुछ समझ पाता, आग ने भीषण रूप ले लिया। समय रहते उसने कंडक्टर को कूदने को कहा और दोनों ने अपनी जान बचाई। उधर, सूचना के बाद थाना प्रभारी तनवीर खान, एएसआई उपेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.