शहर के झरनापाड़ा स्थित जिला परिषद की जमीन पर मॉल बनाया जाएगा। जिला परिषद पीपीपी मोड पर यहां पर मॉल का निर्माण कराएगी। जिप अध्यक्ष रॉबिन गोराई का कहना है कि 20 जुलाई को होने वाली जिला परिषद बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा होगी। इस बार जिप बोर्ड की बैठक के लिए चार प्रमुख एजेंडा बनाए गए हैं। इनमें झरनापाड़ा में मॉल निर्माण को प्रमुखता से रखा गया है। झरनापाड़ा में जिला परिषद की कई एकड़ जमीन परती है, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। मॉल के अलावे यहां पर दुकान निर्माण की भी योजना है। जिला परिषद बोर्ड में सदस्यों से सहमति मिलने के बाद इसके लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिप बोर्ड की बैठक के अन्य एजेंडा में जिला परिषद सदस्यों के लिए 20-20 लाख की योजना के अनुशंसा पर प्रशासनिक स्वीकृति तथा मुकुंदा दुर्गा मंदिर और आमटांड़ दुर्गा मंदिर की दो योजनाओं को मिलाकर दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण करना है।