धनबाद|धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की मंगलवार को मेडिकल जांच की गई। सिविल सर्जन डाॅ. गाेपाल चंद्र दास के नेतृत्व में डाॅक्टराें की टीम जांच रिपाेर्ट की समीक्षा करने धनबाद जेल पहुंची। जानकारी के अनुसार, जांच में पाया गया कि संजीव को विटामिन डी की कमी है। साथ ही पल्स रेट थोड़ा बढ़ा है। संजीव सिंह की बाकी रिपोर्ट नॉर्मल है। गौरतलब है कि विधायक ने सिर में दर्द रहने व चक्कर अाने की शिकायत जेल प्रबंधन से की थी। फिर डाॅक्टराें की टीम ने जेल पहुंच विधायक का मेडिकल चेक अप किया अाैर कुछ पैथाेलाॅजी व रेडियाेलाॅजी टेस्ट कराने की सलाह दी थी।