निरसा|एमपीएल के सीएसआर के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह के सहयोग से तीन दिवसीय बिक्री सह प्रदर्शनी मेला का समापन शुक्रवार को हुआ। मेला सह प्रदर्शनी में एमपीएल के पदाधिकारियों के अलावे आसपास के लोगों ने जमकर खरीदारी की तथा प्रदर्शनी का आनंद उठाया। इस दौरान एमपीएल के सीईओ रमेश झा ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इस कार्य में लगे स्वयं सहायता समूह का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई वस्तुअाें की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए मेला का आयोजन किया गया था। 11 सितंबर को एमपीएल प्लांट, 12 व 13 सितंबर को एमपीएल टाउनशिप मैथन प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी में महिला एवं पुरुषों के लिए हस्तशिल्प, सिलाई की गई कपड़े एवं साड़ी आदि सामान मौजूद थे।