धनबाद | लाेजपा के धनबाद प्रत्याशी विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि जनता का अाशीर्वाद मिला ताे जन समस्याअाें काे प्राथमिकता के अाधार पर दूर करेंगे। यह मेरा वादा है। मंगलवार काे चांदमारी, जाेड़ाफाटक, गांधीनगर एवं अास पास के क्षेत्राें में जनसंपर्क अभियान के दाैरान वह नुक्कड़ सभा काे संबाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के कार्याकाल में बड़े-बड़े दावे ताे जरूर किए गए, लेकिन उसे धरातल पर उतारने का प्रयास नहीं किया गया। लाेगाें काे शिक्षा, स्वास्थय, राेजगार जैसी बुनियादी समस्याअाें पर ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि जन समस्याअाें काे दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता हाेगी। जनसंपर्क अभियान में अनीश सिंह, मनीष सिंह, राजीव पासवान, बसीर खान, पवन सिंह, इंदु भूषण थे।