प्रत्याशी के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली
गुड़ाबांदा |मंगलवार को 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुमंत श्यामल के नेतृत्व में भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली सिंहपुरा से लेकर गुड़ाबांदा, हतियापाटा, खाडियाबांदा, काशियाबेड़ा, मुचरीशोल, जियान, महेशपुर, हाडियाण, कुड़ीयन आदि गांव में लोगों को जागरूकता पूर्वक समझाया गया। इन 5 सालों में भाजपा के काम-काज के बारे में लोगों को रूबरू करवाया गया।
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पदयात्रा आज
घाटशिला | आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बुधवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से आजसू के प्रत्याशी डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू के समर्थन में पदयात्रा करेंगे। आजसू सुप्रीमो दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से मउभंडार गोल्फ मैदान में उतरेंगे। वहां से अंबेडकर चौक पहुंचेंगे। जहां अंबेडकर चौक से कार्यकर्ताओं संग बाइक रैली निकाल कर गोपालपुर फाटक तक आएंगे। गोपालपुर फाटक से राजस्टेट मैदान तक आजसू प्रत्याशी डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू के समर्थन में पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है।