देवरी थाना क्षेत्र के थाना परिसर के सामने देवरी चतरो मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को लू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव निवासी निरपत हाजरा उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व देवरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र गांगो हाजरा ने बताया कि वे और पिताजी बाइक से घर से देवरी थाना मोड़ आए थे। पिताजी ने कहा कि हम दवा लेकर आ रहे हैं। तुम यहीं रहना हम थाना मोड़ पर ही रह गए। पिताजी दवा लेने चले गए दवा लेकर वापस लौट रहे थे कि उनकी मौत हो गई।