भास्कर न्यूज | गावां
गावां प्रखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये गये क्लस्टर केन्द्र का डीसी-एसपी समेत कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, डीडीसी मुकुंद दास, एएसपी दीपक कुमार, एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी नवीन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी, बीडीओ मधु कुमारी, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह आदि प्लस टू उच्च विद्यालय पिहरा पहुंचे वहां जांच पड़ताल की। विद्यालय को चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्लस्टर बनाया गया है। डीसी ने पूरे परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। परिसर में आवास व्यवस्था, पेयजल व शौचालय आदि का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। पेयजल की कमी को देखते हुए टेंकर से जलापूर्ति करवाने का भी पदाधिकारियों ने निर्देश दिया।
डीसी ने बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। मौके पर पिहरा पूर्वी के मुखिया शब्दर अली, पिहरा पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि जीतेन्द्र प्रसाद यादव, खरसान मुखिया मकसूद आलम, आलीम अंसारी, सागर साव, सीआरपी अजय पंडित समेत प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे।