सिटी रिपोर्टर | गिरिडीह
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में आठ सूत्री मांगों को लेकर मधुबन के भोमिया जी भवन के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन तीसरे दिन भी लगातार जारी है।
ट्रस्ट से बात नही बनने के कारण सारे मजदूर रविवार से अनिश्चित कालीन असहयोग आंदोलन पर उतर गए हैं। जिस कारण संस्था में सारा काम ठप पड़ गया है। भोमिया जी भवन संस्था में कार्यरत कर्मचारियों को 18 माह से बकाया वेतन नही मिला है।