भास्कर न्यूज | खोरीमहुआ (गिरिडीह)
हीरोडीह थाना क्षेत्र के महेशरायडीह गांव में एक ही बुलेट पर सवार चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। बुलेट को बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। मरने वाले सभी अपनी भतीजी की शादी में आए थे। रात में शादी के बाद सुबह बेटी की विदाई के बाद बुलेट में पेट्रोल डलवाने पंप जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि बुलेट पर सवार किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर गए। कुछ देर के सड़क भी जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह व जमुआ सीओ रामबालक प्रसाद ने मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास और सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया। बताया जाता है कि बुलेट बबलू यादव चला रहा था और पीछे राजू यादव सवार था। लेकिन दोनों को जाते देख लालू यादव व अरुण यादव भी साथ चलने की जिद करने लगा। इसके बाद चारों एक ही बुलेट पर सवार हो गए। बताया जाता है कि खोरीमहुआ-जमुआ मुख्यमार्ग स्थित बलयडीह ग्राम के धुरैता मोड़ के समीप हीरोडीह थाना क्षेत्र के महेशरायडीह ग्राम निवासी हुरो यादव के 25 वर्षीय पुत्र अरुण यादव, गुलो महतो के 26 वर्षीय पुत्र लालू यादव, अतवारी महतो के 30 वर्षीय पुत्र राजू यादव तथा बेंगाबाद सिजुआ नईटाण्ड निवासी कालेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र बबलू यादव अपने घर से रेम्बा मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेने जा रहे थे। ट्रक के पीछे-पीछे अपने बाईक बुलेट जेएच11वाई-8845 से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक द्वारा पास दिए जाने के बाद आगे बढ़ने का प्रयास किया ही था कि अचानक तेज रफ्तार से सामने से आ रही भाजपा पार्टी कार्यकर्ता के बोलेरो जेएच 01 भी-2411 से भीषण टक्कर हो गई और चारों की मौत हो गई। जिसमें तीन युवक आपस में चचेरा भाई था। जबकि एक युवक बबलू यादव मौसेरा भाई थे। जो उक्त परिवार में बीते रात हो रही शादी समारोह में भाग लेने आए थे। हादसे के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख रोते-बिलखते रहे। वहीं हादसे के बाद बोलेरो चालक कार छोड़ फरार हो गया। बोलेरो पर भाजपा पार्टी का झंडा लगा था जिससे एेसा लगता है कि यह गाड़ी किसी भाजपा नेता की होगी।
आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने किया घंटों सड़क जाम
शव देख रोते-बिलखते परिजन व घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण।
बोलेरो जिससे हादसा हुआ। क्षतिग्रस्त बुलेट।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घण्टों सड़क जाम कर दिया। जिसे हटाने व शांत करने घटना स्थल पर जमुआ के सीओ रामबालक प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम, धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, हीरोडीह थाना प्रभारी आरएस पांडेय, जमुआ थाना प्रभारी सन्तोष कुमार पूरे दल बल के साथ मुस्तैद रहे। सड़क पर पड़ी लाश को देखने आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को समझाने व शांत करने में पुलिस प्रशासन परेशान रहे। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी पहुंचे और सबों ने दुख जताया।
गर्भवती प|ी को छोड़ गया अरुण यादव
दुर्घटना में उक्त चारों युवकों में तीन युवक चचेरे भाई थे। जबकि एक ममेरा भाई। मृतक अरुण यादव गर्भवती प|ी, एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। जबकि मृतक लालू यादव प|ी के अलावे तीन पुत्र को छोड़ गया। मृतक राजू यादव को एक प|ी सहित एक पुत्र है। बेंगाबाद के नईटाण्ड निवासी बबलू अपनी प|ी सहित दो बच्चों को छोड़ गया है।