द्वारपहरी | गांडेय विस क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी अर्जुन बैठा के पक्ष में जिला उपाध्यक्ष ने मंगलवार को सदर प्रखंड के लेदा, गादी, सिंदवरिया, बजटो, अलगुंदा, चेंगरबासा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान महिला व पुरुष मतदाताओं से मिल कर अागामी 16 दिसंबर को आजसू के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष मंडल ने कहा कि आजसू किसान, मजदूरों की पार्टी है और गांव की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध है। यहां आजसू को अपार जन समर्थन मिल रहा है।