डुमरी | जैन मुनि प्रबल सागर महाराज मंगलवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उनका स्वागत व चरण वंदना किया। इस मौके पर मुनिश्री ने सद्बुद्धि प्रवचन दिया। प्रवचन में उन्होंने कहा कि कर्म के प्रति समर्पण और व्यसन मुक्त शाकाहार जीवन अपना कर लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। शाकाहार आहार का मतलब शांतिकारक और हानि रहित आहार है। माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद की शक्ति से कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, भैया लाल जैन, संगीता जैन, देवेश कुमार देव, विवेक जैन, उदय कुमार, संजीत जैन, एतवारी महतो आदि उपस्थित थे।