मुखिया पद के लिए अजय ने नामांकन पत्र भरा

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कुरडेग | प्रखंड के हेठमा और कुटमाकच्छार पंचायत उपचुनाव को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है। दोनों पंचायतों में मुखिया पद के लिए चुनाव होना है। हेठमा पंचायत में इस पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं जबकि कुटमाकच्छार पंचायत में भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। इधर कुटमाकच्छार में मुखिया पद की प्रत्याशी अजय कुमार साय ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। बीसीईअो सुरेंद्रनाथ शाहदेव उपस्थित थे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। स्क्रूटनी एक दिसंबर को होगी जबकि प्रत्याशियों को चार दिसंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।