संत इग्नािसयुस प्लस टू हाईस्कूल में आयोजित तीन दिवसीय आंठवा गुरुभक्ति युवा फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन नॉकआउट राउंड में संत पात्रिक ने संत इग्नासियुस बी टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। संत इग्नासियुस ए टीम ने आरसी मध्य विद्यालय सोसो ए टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संत जोन रांची ए टीम ने किशोर नगर नामकुम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आरसी मध्य विद्यालय नावाडीह ने संत मेरिज शामटोली सिमडेगा को 2- 0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही पहले सेमीफाइनल में संत इग्नासियुस टीम ए ने संत पात्रिक को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल में संत जोन रांची ने ट्राइब्रेकर में आरसी मध्य विद्यालय नावाडीह को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। रविवार को फाइनल मैच संत इग्नासियुस ए टीम बनाम संत जोन रांची के बीच खेला जाएगा।
मौके पर पूर्व प्राचार्य फादर इरेसिंयुस मिंज, प्राचार्य फादर मनोहर खोया, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर प्रफुल्ल, अजीता लकड़ा, केदारनाथ मिश्रा, ताराशंकर मुखर्जी, गणेश ठाकूर, मुकेश ठाकुर समेत कई शिक्षक और छात्र मौजूद थे।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते शिक्षक-शिक्षिकाएं।