लोहरदगा | सदर अस्पताल में इलाजरत भंडरा के बान टोली निवासी खुर्शीद अंसारी की बेटी मरीज शम्मा परवीन को मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाईटी सदस्य गुफरान खान ने एक यूनिट रक्तदान कर सहयोग किया। शम्मा को इलाज के दौरान चिकित्सक ने एक यूनिट ए पॉजेटिव रक्त की कमी बताई थी।
जिसके बाद उसके परिजनों ने फिरसे सोसाईटी अध्यक्ष मोंटी खान से संपर्क किया। जिसके बाद अध्यक्ष के पहल पर समिति सदस्य ने एक यूनिट रक्तदान कर मरीज का सहयोग किया। मौके पर मुख्य रूप से सरपरस्त हाजी सज्जाद खान, परवेज खान, जसीम अंसारी, सैय्यद कासीम, मुस्लिम खान, समीम अंसारी, अमीर खान, तरब अंसारी, मोनू खान, आबिद अंसारी, वसीम अंसारी, जावेद खान, तुफैल अंसारी आदि मौजूद थे।
रक्तदान करते मुयूवेसो सदस्य।