रायडीह प्रखंड के राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलम में स्वच्छता पखवाड़ा सह अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पांडे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में शिक्षक और अभिभावक की अहम भूमिका बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजे की सलाह दी। ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मांगू उरांव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस विद्यालय के लिए एक बैठक हॉल, विद्यालय की घेराबंदी कराने एवं कम्प्यूटर की पढ़ाई करने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक ने स्वच्छता, शिक्षा एवं जल सरंछन पर विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को आस पड़ोस में साफ सफ़ाई रखने व वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। मुखिया श्वेता उरांव ने इस विद्यालय के लिए एक जल मीनार बनाने की घोषणा की और अभिभावकों को बच्चों का उचित मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक राम नरेश प्रजापति ने मंच संचालन किया और एक स्वच्छता गीत गाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलदार सिंह, सीआरपी सोनिया श्रीवास्तव, शिक्षक संजीव कुमार श्रीवास्तव, नेहा मोनिका मिंज, भानु प्रताप भूषण, संदीप कुमार भगत, देवेंद्र कुमार, प्रकाश मिंज, पदमनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मालती कुमारी, घुड़ा उरांव, जीतू नायक, मीरा देवी, पदुमोहन सिंह, गजेंद्र सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद थे।