स्पोर्टिंग को हरा यूथ क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
सिमडेगा | जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट लीग में गुरुवार को यूथ क्रिकेट क्लब और स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्लब ने 161 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें अली ने 36, महबूब ने 28 और सुहैल ने 22 रन का योगदान दिया। बॉलिंग में यूथ क्लब की ओर से शाहिद ने चार और सबा ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट खोकर 162 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यूथ क्लब की ओर से शाहिद ने 38 और भावेश ने 30 रन बनाए। स्पोर्टिंग की ओर से महबूब को तीन और अंकित को दो विकेट मिला। शानदार बल्लेबाजी के लिए शाहिद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस जीत के साथ यूथ क्लब ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।