कटकमसांडी| कटकमसांडी प्रखंड के बहीमर गेट स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित नव दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का शुक्रवार को समापन हुआ।आयोजन क्षेत्र में पहली बार किया गया। हरिकीर्तन की शुरुआत पांच से सितम्बर से हुआ था।नव परायण कीर्तन तथा पूजन कार्य आचार्य संजय पांडेय के नेतृत्व में बतौर यजमान प्रमोद कुमार सिंह एवं उनकी धर्मप|ी बिजूल देवी किया। कीर्तन का समापन के बाद हवन और महाआरती किया गया।आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद खीर, पूरी व सब्जी का वितरण किया गया। क्षेत्र में पहली बार नौ दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है।