विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश और टाटीझरिया के थाना प्रभारी चन्दन कुमार साव ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर टाटीझरिया के कई क्लस्टरों का एवं टाटीझरिया, धरमपुर, खैरा, झरपो, भराजो, डूमर, कोल्हू, होलंग समेत दो दर्जन से ऊपर स्थानों एवं गावों में घूम घूमकर निरीक्षण किया तथा हर पहलूओं पर इन दोनों पदाधिकारियों ने जांच भी की। इन सभी पदाधिकारियों ने बनाए गए कलस्टरों में घूम घूमकर फोर्स के लिए रहने की व्यवस्था,फोर्स के लिए उपयोग होने वाले शौंचालय, बाथरूम, बिजली, पानी, पार्किंग की व्यवस्था, फोर्स की विजिबिलिटी समेत कई बिन्दुओं पर जांच की गई तथा इन सभी कलस्टरों पर बेहतर तरीके से फोर्स को और सुविधा कैसे मिले इसके लिए भी पदाधिकारियों ने विशेष रूप से घूम घूमकर मुआयना किया और कई निर्देश दिए।