मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प आयोजित होगा, जिसमें 18 वर्ष पूरी कर चुके युवक युवतियों, छूटे हुए वयस्क नागरिकों के नाम दर्ज करने, प्रविष्ट नाम, पता आदि में संशोधन तथा मृत या इस चुनाव क्षेत्र से अन्यत्र जा चुके मतदाताओं के नाम विलोपित करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लिये जाएंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डा भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बूथों पर वैकल्पिक व्यवस्था में सभी बीडीओ को प्रभारी बनाने का निर्देश दिया गया है वही नगर निगम क्षेत्र में समाहरणालय एवं अनुमंडल के कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर सभी बूथों पर आवेदन पत्र जमा लेने की व्यवस्था की गई है। वहीं अभियान में सखी मंडल की दीदियों को टैग करने का निर्देश दिया गया है।