भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 14 जुलाई को निकाली जाएगी। मेला भी लगेगा। मंदिर व भगवान जगन्नाथ सहित अन्य विग्रहों की रंगाई पुताई का कार्य जारी है। 13 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व भाई बलराम सहित अन्य विग्रह व प्रतिमाओं को भव्य शृंगार किया जाएगा व नेत्रदान अनुष्ठान होंगे। नेत्रदान अनुष्ठान के बाद 15 दिनों से बंद भगवान का दर्शन कार्य शुरू हो जाएगा। रथयात्रा मेले के मद्देनजर 12 जुलाई को थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। इधर, हिंदू जागरण समिति व अंजुमन इस्लामिया की ओर से इटकी बाजार परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू हो गया।