जमशेदपुर| मनखे-मनखे एक बराबर का संदेश देने वाले गुरु घासीदास की 263वीं जयंती 18 दिसंबर को मनाई जाएगी। सतनाम शोभायात्रा निकाली जाएगी। जयंती समारोह के लिए छत्तीसगढ़ी सतनामी समाज की ओर से तैयारी जोरों पर है। मालूम हो कि घासीदास बाबा ने मनखे-मनखे एक समान, सदा सत्य बोलो, मांस मदिरा सहित अन्य कुरीतियों से दूर रहने का संदेश लोगों तक पहुंचाया था। गुरु घासीदास जयंती बिरसानगर, बागुनहातु आदि स्थानों पर मनाई जाएगी।