जमशेदपुर |रेलवे लोको कॉलोनी पहाड़ी मंडप में कॉलोनीवासियों की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें दुर्गा पूजा व काली पूजा को लेकर नई कमेटी का गठन किया गया। नवगठित कमेटी में बीएन स्वायं को अध्यक्ष चुना गया, वहीं देवेंद्र पाढ़ि महासचिव और संजय करुआ को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारी अध्यक्ष : बीके शर्मा, एन शंकर राव, नितिन शर्मा व बजरंग प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष : वाइ नागेश्वर राव व जी श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष संतोष पासवान बने हैं।