जमशेदपुर| टाटा वर्कर्स यूनियन के ट्यूब डिवीजन से खाली हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को तीन कर्मचारियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ये तीनों कर्मचारी पीटी मिल से हैं। इनके नाम हैं सतीश कुमार सिंह (पर्सनल नंबर 306121), सुधीर मैती (पर्सनल नंबर 306107) और रंजीत झा (पर्सनल नंबर 306111) हैं। निर्वाचन पदाधिकारी भगवान सिंह ने शाम साढ़े छह बजे प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 42 मतदाता हैं। मतदान 9 दिसंबर को होगा। उल्लेखनीय है कि सुनील पांडेय के सेवानिवृत्त होने के कारण यह उपचुनाव हो रहा है।