करमाटांड़|मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव को सफल बनाने हेतु पंचायत सचिव एवं बीएलओ के साथ बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को कहा कि विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाएगा। पोलिंग पार्टी के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र 26 में कैमरा लगायी जाएगी। उन्होंने सभी मतदान केंद्र में बिजली, पानी, शौचायल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिस मतदान केंद्र पर 800 से अधिक मतदाता है, उस स्थान पर रोप सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया। केंद्र में महिला व पुरुषों की कतार अलग अलग करने का निर्देश दिया।