देवघर काेषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद समेत छह दाेषियाें की सजा बढ़ाने पर हाईकाेर्ट में सुनवाई हाेगी। हाईकाेर्ट ने इस मामले में सीबीअाई की याचिका मंजूर कर ली है। इस मामले में लालू समेत छह दाेषियाें काे साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। इस मामले में मंगलवार काे जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता अाैर जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ में सुनवाई हुई। काेर्ट ने सभी छह दाेषियाें से जवाब मांगा था। इन लाेगाें की अाेर से कहा गया कि सजा बढ़ाने की सीबीअाई की याचिका गलत है। यह बिल्कुल ही सही नहीं है।
वहीं सीबीअाई की अाेर से काेर्ट में कहा गया कि मामला एक है ताे सजा भी एक ही हाेनी चाहिए। इसलिए लालू समेत छह अाराेपियाें की सजा बढ़ाई जानी चाहिए।