पांचवें व अंतिम चरण में 20 दिसंबर को होने वाले सारठ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह समेत 13 प्रत्याशियों ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा। निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भाजपा प्रत्याशी दो तीन बार घड़ी की सुई को देख रहे थे और अपना पर्चा पुस्तिका को। घड़ी की सुई जैसे ही 11:15 पहुंची तभी वह खड़े होकर नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा। तभी पता चला कि वह शुभ मुहूर्त का समय देख रहे थे। फूलों से सजी खुली जीप पर भाजपा प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए मधुपुर अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर 11:00 बजे पहुंचे। इसके तुरंत बाद वाहन से उतरते ही निर्वाची कार्यालय की तरफ पहुंचे। सभी प्रत्याशियों ने बिना किसी तामझाम अथवा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बगैर भीड़ के साथ पहुंचे। मंगलवार काे भाजपा प्रत्याशी के अलावा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र नाथ मंडल, बलीराजा पाटी प्रत्याशी निरंजन हाजरा, निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश कुमार मिश्रा, ममलेश्वर सिंह, रेणु कुमारी, गोदावरी मंडल, सिराजुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, शब्बीर हुसैन, रंजीत पंडित, अशोक रवानी, प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। कुल मिलाकर सारठ विधानसभा चुनाव के लिए 25 प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया जा चुका है। 4 दिसंबर को दायर किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। जबकि 6 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख मुकर्रर है। दिलचस्प बात यह है कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा रद होने के बाद प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद ने आनन-फानन में नामांकन के अंतिम दिन सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल कर दिया। अनुमंडल कार्यालय आते ही सभी की नजरें महेंद्र प्रसाद पर लगी हुई थी। दो अधिवक्ताओं के साथ अनुमंडल कार्यालय के एक कमरे में अपना नामांकन का पर्चा नामांकन पुस्तिका में भर रहे थे।