कोडरमा | सतगांवा प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र भखरा व खूटा गांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कलाकारों ने मतदान करना कर्तव्य है के थीम पर नाटक प्रस्तुत कर 12 दिसंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। वहीं कलाकारों ने लोगों को मतदान करने की अपील की। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।