मां की कृपा रही तो चालू होगा अभिजीत पावर प्लांट : एमडी
चंदवा | प्रखंड के बाना (चकला) गांव में पावर प्लांट लगा रहे अभिजीत ग्रुप के एमडी मनोज जायसवाल ने शनिवार को प्लांट परिसर में पहुंचकर परिसर में बने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने प्लांट का जायजा लिया। जब उनसे प्लांट के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माता की कृपा होगी तो संभव है प्लांट चालू हो जाए। इससे ज्यादा कुछ भी कहने से वे कतराते रहे। गौरतलब हो कि अभिजीत ग्रुप के निर्माणाधीन पावर प्लांट कोल ब्लॉक आवंटन के बाद कोलगेट घोटाले के जद में आ जाने के कारण प्लांट पर ग्रहण लग गया था। इसके बाद वर्तमान में यह पावर प्लांट आर्सिल नामक कंपनी के जिम्मेदारी में है। प्लांट निर्माण के समय चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 1240 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने की बात कही गई थी। वर्तमान में साढ़े छह हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी उत्पादन आरंभ नहीं हो पाया है। प्लांट परिसर से करोड़ों रुपए की सामग्रियों व उपकरणों की चोरी भी हो चुकी है।