कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते पांकी के भाजपा प्रत्याशी।
भास्कर न्यूज|मेदिनीनगर
पांकी विधानसभा चुनाव समाप्त के बाद लेस्लीगंज हरसइन मोड़ के समीप बाउंड्री में भाजपा कार्यकर्ताओं का बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता उपस्थित थे। बैठक में समीक्षा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने पांकी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता की जीत को सुनिश्चित बताया। प्रत्याशी डॉ. शशिभूषण मेहता ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की पांकी विधानसभा सीट से जीत उनकी जीत न होकर बल्कि जनता की जीत होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर सुखद स्थिति बनायी है। इससे यह निश्चित हो जाता है कि जनता के मिले समर्थन से उनकी जीत होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय वर्मा ने की। इस अवसर पर प्रेम सिंह शंकर प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र यादव, लाला यादव, छोटे लाल, सोनी बच्चन ठाकुर, नंदन, सुनील गुप्ता, सिन्हा के अलावा सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।